तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए... इंदौर में भरी बरसात में कपल का रोमांटिक डांस, देखें VIDEO - इंदौर बारिश के मौसम में कपल का रोमांटिक डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी है. इसी बीच एक रोमांटिक वीडियो यंग कपल का सामने आया है, जिसमें वे बीच सड़क पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो भंवरकुआं थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां सड़क पर एक कपल अभिनेता विकी कौशल और सारा अली खान की नई आई फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के गाने 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए' पर डांस कर रहा है. युवा कपल बीच सड़क पर भरी बरसात का आनंद ले रहे हैं. इस कपल को देख कर ऐसा लग रहा है कि वे बस इस मौसम का मजा ले रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और खूब सूर्खियां बटोर रहा है. वहां से निकलने वाले वाहन चालक उन्हें निहारने में जुटे हुए हैं, लेकिन कपल सब को भुला कर भी सड़क पर ही डांस करने में जुटा हुआ है. तकरीबन काफी देर तक डांस करने के बाद कपल अचानक वहां से गायब हो गया.