इंदौर में मंदिर के बास बैठकर शराब पीने को लेकर विवाद,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया पथराव - इंदौर में मंदिर में शराब पीने पर बवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पर शराब पी रहे लोगों पर पथराव कर दिया. मामले की जानकारी पाकर छत्रीपुरा पुलिस ने उत्पात मचा रहे है कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया. उपद्रवियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Indore Bajrang dal) जानकारी के मुताबिक छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में देर रात एक धर्मशाला में धार्मिक कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में आए युवक धर्मशाला से निकलकर सामने बने मंदिर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे. जिसका लोगों ने विरोध जताया जिस पर कार्यक्रम में शामिल लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. मामले की जानकारी पाकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ, कार्यक्रम में आए लोगों पर पथराव कर दिया गया. मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST