Indore Crime News: नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार,वाहन भी जब्त - वाहन भी जब्त
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में 5 आरोपियों को चंदननगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. आरोपियों से एक जीप भी जब्त की गई है. नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिजन के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. इसी दौरान धार रोड पर टवेरा वाहन में बैठे कुछ युवकों द्वारा अश्लील इशारे किए गए.नाबालिग ने टवेरा वाहन का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया. जिसके आधार पर पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच गई, जिन्हें बदनावर से गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.