International Women Day special: महिला अफसरों के पैमाने पर कितना सफल है मध्यप्रदेश, देखें खास रिपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस था. महिला सशक्तीकरण की जब भी बात होती है तो मध्यप्रदेश का नाम बड़ी सम्मान के साथ नाम लिया जाता है. कारण यह है कि पंचायत से नगरीय तक महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिला हुआ है यानी मध्यप्रदेश में 50 फीसदी जनप्रतिनिधी है. मध्यप्रदेश विधानसभा की बात करें तो यहां तो 21 महिला सदस्य है. लेकिन ब्यूरोक्रेसी में क्या स्थिति है? यह आज तक नहीं देखा होगा और न ही सुना होगा. इस बार ईटीवी भारत वुमेंस डे स्पेशल पर ब्योरेकेट्स में महिला आईएएस और आईपीएस कितनी है. मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन द्वारा जारी 3 जनवरी 2023 की ग्रेडेशन लिस्ट के अनुसार कुल आईएएस अफसरों की संख्या 359 हैं, इनमें 78 आईएएस महिला अफसर है यानी कुल 22 फीसदी अधिकारी है. वहीं आईपीएस की बात करें तो गृह विभाग द्वारा जारी ग्रेडेशन सूची के अनुसार कुल 247 आईपीएस अधिकारी है, इनमें 25 महिला आईपीएस अधिकारी है. कुल संख्या 10 फीसदी है. ये हैं रिपोर्ट....