चंबल की शादी में फिर ताबड़तोड़ हुई हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही SP ने तत्काल लिया एक्शन - ग्वालियर शादी में हर्ष फायरिंग वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। अंचल में हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते एक माह पहले विवाह समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में एक नाबालिग छात्र की मौत हो गई थी. एक साल में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ होकर लोग हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्वालियर में विवाह समारोह में डीजे की धुन पर हुई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह युवक डीजे की धुन पर ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर रहा है तो वहीं दूसरा युवक नाचते हुए पिस्टल को लहरा रहा है. वायरल वीडियो शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने मामले में संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच को वायरल वीडियो की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं. शहर के मैरिज गार्डन संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि मैरिज गार्डन में हर्ष फायरिंग की गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. ग्वालियर एसएसपी का कहना है कि हथियारों का लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए दिया गया है, उनका दुरुपयोग और प्रदर्शन करने के लिए नहीं.