अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवक ने की फायरिंग, घटना CCTV में कैद - gwalior coaching center bullet fire
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में संचालित कोचिंग सेंटर पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. युवक काले रंग की कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने अपने साथियों के साथ पहुंचा था. फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान कुछ लोग आरोपियों की कार पर पथराव करने लगे. कोचिंग संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हजीरा थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने बताया कि, "आरोपी की पहचान कर ली गई है. आरोपी छात्र कुछ दिन पहले इसी संस्था में अग्निवीर परीक्षा की तैयारी करता था. बीच में उसने कोचिंग छोड़ दिया था. गुरुवार दोपहर फिर कोचिंग संचालक के पास पहुंचा और क्लास ज्वाइन करने की इच्छा जताई. सीट फुल होने के कारण उसे शाम की शिफ्ट में बुलाया गया. इसी बात से आरोपी नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया है". पुलिस की मानें तो सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.