Gwalior News: युवक ने बेजुबान पिल्ले को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल - मध्यप्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18076809-thumbnail-16x9-dog.jpg)
ग्वालियर। जिले में एक बार फिर बेजुबान पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो झांसी रोड थाना इलाके के हरिशंकर पुरम का है. इस वीडियो में एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दे रहा है. वह एक मकान के सामने रुका. बाइक से उतरकर उसने कुत्ते के पिल्ले पर लाठियों की ताबड़तोड़ बौछार कर दी. दूसरी लाठी में ही पिल्ले की जान चली गई. उसके बाद भी यह हैवान युवक नहीं रुका और लगातार लाठियां बरसाता रहा. वीडियो वायरल होने के बाद एनिमल लवर्स थाने पर पहुंचे और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.