अनोखा चुनाव प्रचार! ग्वालियर से BJP प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह दलित के घर पहुंचे, जमीन पर बैठ खाया खाना, एक का सिक्का मांग कर रहे प्रचार - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 17, 2023, 7:17 PM IST
ग्वालियर। अपने आप को सच्चा जनसेवक साबित करने के लिए नित्य नए-नए कार्य करके लोगों का ध्यान अपनी और खींचने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और उपनगर ग्वालियर क्षेत्र विधानसभा 15 के प्रत्याशी ने अभी से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इस चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड नौ के प्रजापति मोहल्ले में पहुंचे. जहां उन्होंने त्रिवेणी बाथम नामक महिला के घर भिंडी और रोटी खाई और उनसे चुनाव के लिए ₹1 दान के रूप में लिया. उनका कहना है कि वह जनता से एक-एक रुपया एकत्रित करके चुनाव लड़ेंगे और यह चुनाव वे नहीं क्षेत्र की जनता लड़ेगी. उन्होंने कहा कि वह जनता को मूल रकम तो वापस नहीं लौटाएंगे, लेकिन ब्याज को हर हालत वापस करेंगे.