ग्वालियर में पड़ोसियों के बीच मारपीट, महिला और युवक को लाठी डंडों से पीटा, VIDEO VIRAL - ग्वालियर में मारपीट का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना माधौगंज थाना क्षेत्र के कंकाली माता गुढ़ा क्षेत्र की है. मारपीट की घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस वीडियो में कुछ युवक महिला सहित एक लड़के की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस थाना क्षेत्र में रहने वाले हरि सिंह कुशवाह का पड़ोस में रहने वाले सतीश कुशवाह, राहुल कुशवाह और बालकृष्ण कुशवाह से पुराना विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर शनिवार को किसी बात पर इन तीनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थरों से कुछ युवकों ने महिला सहित एक लड़के की पिटाई कर दी. इसकी शिकायत फरियादी ने थाने पहुंचकर की है. वहीं, पुलिस ने हरि सिंह की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.