ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर से टिकट, बोले-एमपी की जनता प्रसाद के रूप में बीजेपी को देगी 150 सीट - प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर से टिकट
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 9, 2023, 5:43 PM IST
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाली विधानससभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होना है. तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर से टिकट मिला है. उन्होंने कहा कि ''हम जनता के सेवक हैं और जनता की हमेशा सेवा की है. जनता का प्रसाद हमको हमेशा से मिला है और इस बार के चुनाव में फिर जनता का प्रसाद मिलेगा. 2023 में फिर मध्य प्रदेश में कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.'' उन्होंने कहा कि ''वह लगातार अपने क्षेत्र की जनता को सौगाते दे रहे हैं, साथ ही करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुए हैं.'' कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस में सिर्फ एक ही आदमी टिकटों को लेकर तय करता है और वह एक दिन में ही घोषित हो जाएंगे. कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है वहां पर सिर्फ एक ही परिवार और एक ही आदमी की चलती है.'' उन्होंने दावा किया है कि इस चुनाव में बीजेपी 150 सीटों से ज्यादा जीत कर आएगी और मध्य प्रदेश में फिर से सत्ता बनायेगी.''