Gwalior Crime News: महिला का अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल, पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू - ग्वालियर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 3, 2023, 7:55 PM IST
ग्वालियर। जिले के बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन गांव में महिला का देसी तमंचे और बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है. दो नंबर के हथियारों के साथ दंबगई दिखा रही महिला गांव के भूरा गुर्जर की बहन बताई जा रही है. आपराधिक किस्म के भूरा गुर्जर निवासी पारसेन ने बिजौली थाना क्षेत्र में क्रेशर संचालक से 50 हजार रुपए टैरर टैक्स मांगा था. उसने धमकाने के लिए गोलियां चलाईं थी. पारसेन गांव निवासी द्वारिका गुर्जर और उनके परिवार ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके घर जाकर फायरिंग की थी. 8 अगस्त को बिजौली पुलिस ने भूरा, अजीत और भवानी गुर्जर सहित उनके साथियों पर केस दर्ज किया था, लेकिन भूरा गुर्जर पकड़ा नहीं गया. वारदात के 21 दिन बाद भी भूरा और उसकी गैंग पकड़ से बाहर है. अब बदमाश ने इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहन का देसी हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर अपने इरादे जाहिर किए हैं. आने वाले विधानसभा से पहले पुलिस का फोकस दो नंबर के हथियारो पर है. वहीं इस मामले में पुलिस तस्दीक कर कार्रवाई में जुटी है.