ग्वालियर में रेस्टोरेंट में पार्टी नहीं करने दी तो कर दी फायरिंग और तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई घटना - ग्वालियर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे खोले गए यूनिक कैफे एंड फैमिली रेस्टोरेंट में बीती देर रात 6 से अधिक बदमाश घुस गए. बदमाशों ने संचालक शिवम शिवहरे को जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया. झुकने से किसी तरह से कैफे संचालक शिवम शिवहरे की जान बच गई. लेकिन बदमाशों ने उसके बाद लाठी-डंडों से पूरे रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी. जिससे वहां दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक, सुबह कुछ बदमाश होटल पर खाना खाने आए थे और वहां एक पार्टी आयोजित करना चाहते थे. इसका होटल संचालक ने विरोध किया. इसके बाद बदमाश उस समय चले गए लेकिन रात करीब नौ बजे यह बदमाश अपने साथियों के साथ कई बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. होटल में मौजूद लोग बदमाशों के हमले के दौरान भाग खड़े हुए. होटल संचालक ने किसी तरह सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश और तोड़फोड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिन लोगों के नाम रिपोर्ट की गई है उनमें सतेन्द्र गुर्जर, विकास, पीयूष शर्मा, राहुल घुरैया और शत्रुघ्न लोधी के अलावा उनके चार अन्य सहयोगी शामिल है. यह रिपोर्ट शुभम शिवहरे की फरियाद पर की गई है. (Miscreants Todfod Restaurant In Gwalior)