Girl shot in Gwalior: युवकों के बीच हो रहे झगड़े से बेखबर गोलगप्पे खा रही लड़की को लगी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। ग्वालियर में अपराधी तत्वों के हौंसले किस कदर बुलंद है कि वह सरेराह गोली चलाने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसका खामियाजा बेकसूर राहगीरों को भुगतना पड़ता है. एक ऐसा ही मामला गोला का मंदिर क्षेत्र में सामने आया है. गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जडे़रूआ दाने बाबा की मजार के पास सड़क पर खडे़ हाथठेले पर अपने पिता के साथ पानी पुरी खा रही मोनिका जाटव नामक बालिका को अचानक गोली लग गई. गोली के छर्रे उसके बाएं हाथ में लगे हैं. उसे इलाज के लिए मुरार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. हमलावर युवकों के बारे में लड़की और उसके पिता को कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाकर आपस में झगड़ रहे दोनों युवकों के बारे में डिटेल्स हासिल कर ली है. ग्वालियर सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि ''घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 308 भारतीय दंड विधान की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.''