Gwalior Crime News: मां के साथ अवैध संबंधों से गुस्साए युवक ने प्रेमी को मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती - गोली से घायल प्रेमी अस्पताल में
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-10-2023/640-480-19727043-thumbnail-16x9-ind-aspera.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 10, 2023, 10:05 AM IST
ग्वालियर। अवैध संबंधों को लेकर एक व्यक्ति पर उसी के घर में जानलेवा हमला किया गया. हमलावर ने गोली चलाकर राजू कुशवाह नामक व्यक्ति को घायल कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि एक महिला को लेकर राजू कुशवाह से हमलावर युवक का विवाद था. हमलावर महिला का बेटा बताया गया है. इस युवक को राजू और अपनी मां के बीच अनैतिक संबंधों के बारे में पता चला था. अनुज नामक यह युवक राजू के घर जा पहुंचा और उसने कट्टे से फायर कर दिया. गोली के छर्रे लगने से राजू घायल हो गया. गोली चलने की खबर पाते ही गिरवाई पुलिस सिकंदर कंपू स्थित घटनास्थल पर पहुंची और राजू को अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी प्रीति भार्गव ने बताया कि जिस महिला को लेकर यह घटना हुई है वह कोटेश्वर इलाके की रहने वाली है. पुलिस ने हमलावर की तलाश में कोटेश्वर स्थित मंदिर के पास घर में उसकी तलाश भी की. वह फिलहाल पकड़ में नहीं आ सका है.