रिटायर्ड IPS अधिकारी चला रहे ट्रैक्टर, खेती बाड़ी से जुड़े तो बन गए किसान, देखें Video - गुना रघुवीर सिंह मीना ने चलाया ट्रैक्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। इन दिनों रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना खेतों में ट्रैक्टर चलाते दिखाई दे रहे हैं, जी हां पुलिस सेवा में जलवे बिखेरने के बाद अब रघुवीर सिंह मीना खेती बाड़ी करने में जुटे हैं. किसान होने के धर्म निभाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद रघुवीर सिंह मीना ने बताया कि, खेत-खलिहानों से उनका पुराना वास्ता है, खेती करने का शौक उन्हें शुरू से ही था. जब खेतों में बुवाई होती है तो वो अपनी पत्नी ममता मीना (पूर्व विधायक) के साथ खेतों में बीज डालते थे. अब वे पारंपरिक खेती के अलावा वैज्ञानिक पद्धति से भी खेती करते हैं और खेतों में ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा भी देते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST