MP के इस छात्र ने एक सांस में सुना दी गिनती, कलेक्टर ने किया छात्र को पुरस्कृत - Guna collector rewarded students
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। कलेक्टर ने राघोगढ़ विकासखंड के शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया.इस दौरान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने कक्षा 1 के छात्र से गिनती सुनाने का आग्रह किया. छात्र ने भी बिना रुके एक सांस में गिनती सुना डाली. हिंदी में 1 से लेकर 100 तक गिनती सुनकर कलेक्टर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कलेक्टर ने अपनी जेब से पेन निकालकर छात्र को गिफ्ट भी दिया. निरीक्षण के दौरान बालिका शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया. जिसका रिकार्ड उपलब्ध कराने के लिए डीपीसी को निेर्देशित किया गया है. विद्यालय के मध्यान्ह भोजन में संलग्न श्रीराम स्वसहायता समूह द्वारा भोजन प्रदाय किया जा रहा है. मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार भोजन वितरण एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के निर्देश दिए गए हैं. शासकीय प्राथमिक विधालय चन्दनखिरिया में विद्युत कनेक्शन शीघ्र प्रदाय करने हेतु एमपीईबी को निर्देशित किया गया. विधालय परिसर में मोटर पंप खराब होने के कारण बच्चों को पानी की समस्या होने से लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग को मोटर पंप ठीक कराने के निर्देश दिेए. ग्राम चन्दनखिरिया में अमृत सरोवर तालाब निर्माण हेतु स्थल चयन किये जाने संबंधित उपंयत्री को निर्देशित किया. आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाए जाने हेतु संबंधित ग्राम रोजगार सहायक/सचिव को निर्देशित किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST