Ganesh Chaturthi 2023: बुरहानपुर के गुजराती समाज के घरों में विराजेंगे इको फ्रेंडली गणेश जी, नहीं पहुंचेगा पर्यवारण को नुकसान - बुरहानपुर में ईको फ्रेडली गणेश
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 2, 2023, 7:46 AM IST
बुरहानपुर। जिले में गुजराती समाज के तत्वावधान में यहां के भक्त इस साल गणेश उत्सव बेहद खास तरीके से मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. दरअसल समाज की महिलाएं भगवान गणेश की मिट्टी से निर्मित इको फ्रेंडली मूर्तियां बना रही हैं, मूर्तियां को बनाने के लिए वे शाहू माटी का उपयोग कर रही है, इससे मूर्ति खूबसूरत आकर में बनती हैं, जाे इन दिनों लोगों काे आकर्षित कर रही है. शहर के गुजराती समाज मार्किट स्थित पटेल रतिलाल बोरिवाला स्कूल में महिलाओं को भगवान गणेश की ईको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने का 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. मिट्टी से निर्मित इन मूर्तियों को प्राकृतिक रंगों से सजाया जा रहा है. शाहू माटी से बनी मूर्ति को नदी में विसर्जन करने पर प्रदूषण नहीं होता, लेकिन समाज की महिलाएं इसे अपने घरों के गमलों में करेंगी, इससे गमले में लगे पौधों की क्षमता भी उपजाऊ होगी. बृहद गुजराती समाज के अध्यक्ष मनोज तारवाला ने कहा कि "प्रकृति असंतुलित हो रही हैं, इसको देखते हुए नदियों को प्रदूषित होने से रोकने के लिए ईको फ्रेंडली मूर्तियां बनाकर स्थापना की जाएगी, इससे समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश जाएगा.''