Gwalior पूर्व मंत्री इमरती देवी क्यों बोली .. तो मैं नेता नहीं, कलेक्टर बनती - पूर्व मंत्री इमरती देवी का झलका दर्द
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी (Former minister imrati Devi) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. आज उनका दर्द ग्वालियर के डबरा में प्रतिभा सम्मान समारोह में निकलकर बाहर आया है. इमरती देवी ने कहा है कि यदि मुझे शिक्षा मिलती तो मैं नेता नहीं कलेक्टर बनती. क्योंकि शिक्षा से केवल एक परिवार नहीं, बल्कि पूरा समाज आपका आदर करता है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि प्रतिभा को निखारने में परिवार का सबसे अधिक योगदान होता है, लेकिन समाज के योगदान को भी विस्मृत नहीं करना चाहिए. यह बात लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने प्रतिभावान शिक्षक ओर विद्यार्थी सम्मान समारोह में कही. इस कार्यक्रम में इमरती देवी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST