छतरपुर में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई, पान मसालों के सैंपल के साथ 75 हजार का माल जब्त - नौगांव में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। नौगांव में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने यश पैलेस के पास संचालित श्री ट्रेडर्स पर छापेमारी की, इस दौरान तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी और खाद्य निरीक्षक वंदना जैन ने दुकान के अन्य माल के दस्तावेज एवं स्टॉक सहित रिकार्ड का भी अवलोकन किया. मौके पर जीएसटी बिलों का भी अवलोकन किया गया, इस दौरान टीम ने 2 ब्रांड (पुजारी एवं केजी) के सैंपल भरने के बाद दुकान एवं गोदाम से 14 सौ पैकेट केजी और लगभग 15 सौ पैकेट पुजारी के जब्त किए गए. टीम द्वारा पकड़े गए माल की कीमत लगभग 75 हजार आंकी जा रही है. इस मामले में तहसीलदार संदीप कुमार तिवारी का कहना है कि "एसडीएम के निर्देश पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई है." तो वहीं खाद्य निरीक्षक वंदना जैन ने बताया कि "कई दिनों से सूचना मिल रही थी, जिसके बाद एसडीएम द्वारा गठित टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें एक दुकान से 2 ब्रांड के पान मसालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं और माल को जब्त किया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."