खाकी से खाकी शर्मसार! जबलपुर में महिला पुलिस आरक्षक से पिटाई के साथ बदसलूकी - महिला पुलिसकर्मी को पीटा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 19, 2023, 11:07 PM IST

जबलपुर। जिले के कैंट थाना क्षेत्र में सागर से आई महिला पुलिस कांस्टेबल को सरेराह न केवल लातों और जूतों से मारा, बल्कि उसे निर्वस्त्र करने की भी कोशिश की. सबसे गंभीर बात यह है कि यह कृत्य कोई और नहीं बल्कि सागर के ही दो पुलिसकर्मी कर रहे थे. वहीं आसपास खड़े हुए करीब 12 से ज्यादा पुलिसकर्मी घटना के तमाशबीन बने हुए थे. पीड़िता कांस्टेबल ने इस मामले की शिकायत जबलपुर के कैंट थाने में दर्ज करवाई है. बता दें 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जबलपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर आ रहे हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए जबलपुर के अलावा आसपास के संभागों से भी पुलिस बल को बुलाया गया है. इसी क्रम में यह महिला कांस्टेबल भी सागर से जबलपुर उपराष्ट्रपति की ड्यूटी के लिए आई हुई थी. इस दौरान उन्हें कैंट क्षेत्र में 1 पॉइंट पर लगाया गया था. जहां पास में खड़े दो पुलिसकर्मी पहले तो इन्हें गंदी नीयत से देखते रहे फिर मामला थोड़े आगे बढ़ा तो इन पुलिसकर्मियों ने महिला पुलिसकर्मी को गंदे कमेंट पास करना शुरू कर दिया. इस पर महिला पुलिसकर्मी ने इन छिछोरे पुलिसकर्मियों से दूरी बना ली और वह थोड़ी दूर खड़ी हो गई, लेकिन इसके बावजूद मोहन और एक अन्य पुलिसकर्मी ने अपनी हरकतें बंद नहीं की और वे पास आकर महिला कांस्टेबल को छेड़ने लगे. इस पर उसने आपत्ति दर्ज करवाई तो उसके साथ जूते उतार कर मारपीट शुरू कर दी गई, यहां तक कि उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई. पास खड़े किसी भी पुलिस कर्मी ने उसकी मदद नहीं की, जबकि मौके से गुजरने वाले जबलपुर के एक वकील और युवक कांग्रेस के नेता ने पीड़ित महिला पुलिसकर्मी की मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.