उज्जैन में बिक रहे हैं अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया ,ओवेसी और अखिलेश! चुनावी रंग में रंगा गधों का मेला - गधों का मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में इन दिनों गधों का अनूठा मेला लगा है(donkeys fair in ujjain). हर साल उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक गधों का मेला लगता है. सात दिन तक चलने वाले इस मेले में गधे के मालिक अपने गधों को लेकर आते हैं और बेचते हैं. इस मेले की खास बात ये है कि यहां आने वाले हर गधे और खच्चर का एक नाम होता है. गधा मालिक इनकी कद काठी, रंग-रूप और व्यवहार के आधार पर इनके नाम रखते हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हो रहे चुनाव का असर भी इस मेले में भी देखने को मिला. यही वजह है कि गधों के इस मेले में नेताओं ओवेसी, अरविन्द भदौरिया, मनीष सिसोदिया, और अखिलेश यादव जैसे नाम वाले गधों को बिक्री के लिए लाया गया है. इसके साथ ही आलिया, रणबीर, राजू, जैसे नाम के गधे भी बिकने के लिए आए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST