MP में चिकित्सकों की हड़ताल, अनूपपुर के डॉक्टरों ने मानवता दिखाते हुए जरूरतमंदों का किया इलाज - अनूपपुर के डॉक्टर मानवता दिखा रहे
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। पूरे प्रदेश में चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर 1 मई से हड़ताल पर हैं. लेकिन, अनूपपुर में इसका उलटा हुआ. यहां के डॉक्टरों ने जरूरतमंदों का इलाज किया. बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले दिन चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं दूसरे दिन मंगलवार को डॉक्टरों ने 2 घंटे के लिए OPD सेवा बंद कर दी. उधर, अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक सहित सिविल सर्जन 11 से 1 बजे तक मरीजों को इलाज देते नजर आए. चिकित्सक महासंघ द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने के दौरान सिविल सर्जन डॉ.एस आर परस्ते सहित अन्य चिकित्सक मानवता की सेवा के लिए मरीजों को इलाज लाभ देते हुए नजर आए. चिकित्सकों के इस काम से पूरे प्रदेश में एक मिसाल पेश हुई है.