Digvijay Singh Attack BJP : "PM मोदी समझ रहे हैं कि CM शिवराज के पापों को धो देंगे लेकिन जनता बदलाव को तैयार" - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2023, 12:50 PM IST
ग्वालियर। न्यायालय में मानहानि के एक मामले में पेशी के लिए आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा "बीजेपी को मुझे झूठे प्रकरणों में फंसाने की आदत है. मेरे बयान को टेंपर करके उसे गलत तरीके से पेश करने की बीजेपी की आदत है और यही नहीं अनेक जगह पर मेरे खिलाफ झूठे प्रकरण बना रहे हैं. आज तक किसी मानहानि प्रकरण में मुझे सजा नहीं मिली है, ना ही दोषी पाया गया है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे दौरों पर दिग्विजय सिंह ने कहा "देखिए बात यह है कि बीजेपी घबराई हुई है. मोदी जी समझते हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने जो पाप 18 साल में किए हैं. उनके मंत्री ने जो पाप किए हैं, मोदी जी धो देंगे, लेकिन जनता मन बना चुकी है भाजपा को हराने का और इस बात के संकेत बीजेपी के नेताओं को भी मिल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता कांग्रेस में फिर से घुसने की कोशिश कर रहे हैं."