Dhar Harsh Firing: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, पिता की बंदूक से बेटे ने किया फायर, 4 लोग घायल - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम बामनखेड़ी में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायर की घटना सामने आई है (Harsh firing in Dhar). गोली लगने से 4 लोग घायल हो गए, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए सरदारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इंदौर रेफर किया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच कर रही है, अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. वहीं घटना के बाद गांव का माहौल गर्माया हुआ है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को सरदारपुर की दसई चौकी अंतर्गत ग्राम बामनखेड़ी में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. देर रात शादी समारोह के दौरान एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर करते हुए गोलियां चला दीं, फायर के बाद बंदूक से निकले छर्रे लगने के कारण चार लोग घायल हो गए. जिनमें ईशा, नंदी बाई, भारती व सपना को गोली लगी है.