इंदौर में लगातार बढ़ रहा है क्राइम, DGP के आदेश के बाद सड़क पर उतरी पुलिस - इन्दौर में बढ़ती क्राइम पर डीजीपी के आदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। आर्थिक राजधानी इन्दौर में बढ़ते क्राइम पर डीजीपी के आदेश के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी लगातार क्षेत्र में भ्रमण पर निकल रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने इंदौर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा, सराफा व अन्य क्षेत्रों का पैदल भ्रमण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद थी. वहीं, पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान कुछ व्यापारियों से बातचीत भी की और उन्हें आश्वासन भी दिया कि यदि क्षेत्र में कोई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए. जिसके बाद पुलिस बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.