देवास में सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे किसानों ने किया लैंड पूलिंग योजना का विरोध,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - देवास कृषि उपज मंडी
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले की कृषि उपज मंडी में हजारों की तादाद में किसानों ने लैंड पूलिंग योजना के विरोध में कई घंटे तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी विरोध किया. इस दौरान एक किसान ने कहा कि इस क्षेत्र का किसान पूरी तरह खेती किसानी पर निर्भर है. सरकार यहां की उपजाऊ जमीन को सीमेंट कंक्रीट में तब्दील करना चाहती है. किसान किसी भी कीमत पर अपनी उपजाऊ जमीन लैंड पूलिंग योजना में नहीं देना चाहते. हाटपिपलिया और चापड़ा विधानसभा क्षेत्र के 68 गांव लैंड पूलिंग योजना और निवेश क्षेत्र में आ रहे हैं. जिसका किसान विरोध कर रहे हैं. (dewas land pooling yojana) (farmers submitted collector memorandum in dewas) (dewas land pooling yojana opposed farmers)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST