अब शिप्रा नदी में नहाना हुआ मुश्किल! महाकाल की नगरी में श्रद्धालुओं को पीट रहे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला - beaten up by policemen for crossing Red Line
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर और आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में कई श्रद्धालु जो हैं पूजन पाठ कराने और तर्पण कराने के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं. लेकिन घाट पर 2 से 3 फीट पानी होने के बावजूद भी कई श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, ऐसे में पुलिस के जवानों ने इंदौर से आए 4 श्रद्धालु जो नहाने के लिए आए थे उन्हें घाट पर आगे जाने को मना किया, लेकिन वे पुलिस से विवाद करने लगे. इसी बात से नाराज होकर पुलिसकर्मी ने श्रद्धालुओं को डंडे से पीट दिया और उन सभी को पकड़ कर मांगा थाने ले गए, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.