Umaria News: बेहद शर्मनाक! मानपुर में मृत गाय को ट्रैक्टर ट्रॉली से बांधा,घसीटकर ले गए डंपिंग ग्राउंड - सफाई निरीक्षक का वेतन कटेगा
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। जिले के मानपुर में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला उजागर हुआ है. मृत गायों को ट्रैक्टर ट्रॉली से बांधकर डंपिंग ग्राउंड ले जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. बीच शहर में सड़कों पर गिरते रहे मांस के टुकड़े प्रभारी सीएमओ को मिले. उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए नाराजगी जताई है. मानपुर नगर परिषद की इस शर्मनाक करतूत से लोगों में रोष है. सीएमओ ने स्वच्छता नोडल इंजीनियर नगर परिषद मानपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस मामले में स्वच्छता निरीक्षक का 3 दिन का वेतन काटने का निर्देश कलेक्टर ने दिया है. कलेक्टर ने प्रभारी सीएमओ से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है.