दतिया में शुगर मिल के बाहर फायरिंग, बेखौफ बदमाशों ने बरसाईं गोलियां - दतिया में फायरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 7, 2024, 7:27 PM IST
दतिया। जिले की अगर हम बात करें तो दतिया में इन दिनों बदमाशों के हौसले पूरी तरह बुलंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दतिया में लगातार एक के बाद एक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानों बदमाशों ने वारदात करने के लिए अब बड़ौनी थाना को चुन लिया है. बड़ौनी थाना क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक वारदात घटित हो रही है. अभी बीते गुरुवार को फायरिंग में छह लोग घायल होने के मामले का अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ था. इसी बीच बड़ौनी थाना क्षेत्र के ही डॉलेक्स शुगर मिल ऐरई में भी कुछ बदमाशों ने मिल के गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है. फायरिंग की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई. वहीं मामले में थाना प्रभारी रमेश शाक्य का कहना है 'तहकीकात की जा रही है, जल्द ही मामले की तह तक पहुंच जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा.'