Damoh News: रील बनाने के लिए नाबालिक बच्चे ने स्कूल परिसर में किया फायर, वीडियो वायरल - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। हटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर स्कूल का स्टाफ हतप्रभ रह गया. दरअसल, रील बनाने के जुनून में एक नाबालिग लड़के ने स्कूल परिसर में खुलेआम कट्टा लहराकर फायर कर दिया. घटना करीब दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल के ग्राऊंड की है. सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य ने थाना प्रभारी हटा निरीक्षक मनीष मिश्रा को फोन के माध्यम से सूचना दी. सूचना को गंभीरता को लेते हुए थाना प्रभारी हटा के द्वारा अपने स्टाफ के साथ स्कूल की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया एवं स्टाफ को सक्रिय करते हुये उक्त सूचना की तस्दीक के लिए निर्देशत किया गया. जांच पड़ताल पर ज्ञात हुआ कि दो नाबालिग बच्चों के द्वारा स्कूल मैदान में रील बनाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया था. वहीं, स्कूल में नाबालिग बच्चों को उनके परिजन के साथ तलब किया गया एवं स्कूल के प्राचार्य के समक्ष उक्त नाबालिग बच्चों को समझाइश दी गई. साथ ही भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की ताकीद दी गई.