Damoh Accident News घर में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 2 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक एक मकान में चल रहे धार्मिक आयोजन में घुस गया, इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग मलबे में दब गए. जानकारी के अनुसार, सीमेंट से भरा हुआ तेज रफ्तार ट्रक एक मकान में घुस गया, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एवं हिंडोरिया पुलिस बल मौके पर पहुंच गए, कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 48 वर्षीय महिला सवाना और 3 वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग अभी भी मकान के मलबे में दबे हुए हैं, लेकिन ट्रक सीमेंट की बोरियों से भरा होने के चलते राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक पटेरा से दमोह जा रहा था, तेज रफ्तार ट्रक पप्पू खान के मकान में घुसा गया. उसके घर में चल रहे कार्यक्रम में करीब 50 लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक कान में मोबाइल लगाकर बात कर रहा था, इसी कारण वह ट्रक कंट्रोल नहीं कर सका और मकान में घुस गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST