सीहोर में क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट की पिच पर गौतम गंभीर संग CM शिवराज ने लगाए चौके-छक्के - सीहोर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर रविवार को सीहोर के बुधनी में आयोजित एक टूर्नामेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. इस दौरान दर्शकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया, स्टेडियम भी रोशनी से जगमगा उठा. गौतम गंभीर और सीएम शिवराज अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय किया. सीएम और गंभीर ने बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था, करीब 10 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे. नगर परिषद रेहटी अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के निवास पर भी पूर्व क्रिकेटर का भव्य स्वागत किया गया. हर कोई उनके साथ सेल्फी लेता हुए नजर आया. सभी गौतम गंभीर की एक झलक पाने को आतुर दिखे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST