किचन में फन फैलाए बैठा था खतरनाक कोबरा, परिवार के उड़े होश, जानिए फिर क्या हुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। मानसून की शानदार आमद और फिर मौसम में अचानक उमस बढ़ने के बाद सांप और जहरीले जीव जंतु अपने बिलों को छोड़कर आबादी की तरफ रूख कर रहे हैं. इसी कडी में शहर के उपनगरीय इलाके में स्थित एमबीईबी कॉलोनी में रहने वाले एमपीईबी कर्मचारी के घर के किचन में कोबरा आराम फरमा रहा था. सुबह सवेरे जब घर की महिलाएं किचन में रोजाना के कामकाज करने पहुंची तो फन फैलाए बैठे कोबरा को देखकर दहशत में आ गयीं. घर के सभी लोग बाहर आ गए और तत्काल स्नैक कैचर अकील बाबा को सूचना दी, जिन्होनें मौके पर पहुंचकर कोबरा को काबू में किया. तब जाकर लोगों की जान में जान आई. कोबरा को काबू में करने के बाद स्नैक कैचर उसे अपने साथ ले गए. स्नैक कैचर अकील बाबा का कहना है कि ''कोबरा एक खतरनाक सांप होता है और अगर किसी को डस ले, तो कुछ ही मिनिट में मौत हो सकती है.'' उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी तरह के सांप के काटने पर तांत्रिक और ओझा के पास ना जाकर तत्काल अस्पताल ले जाएं.