खंडवा में शिवराज सिंह का रोड शो, लाडली बहनों ने बरसाए फूल
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को खंडवा पहुंचे. यहां वन मंत्री विजय शाह, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेंद्र वर्मा, विधायक राम दांगोडे सहित अन्य जिला पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. महापौर अमृता यादव, सांसद प्रतिनिधि अमर यादव ने मुख्यमंत्री को दादाजी महाराज के मंदिर की प्रतिमा भेंट की. यहां मुख्यमंत्री केवल 5 मिनट के लिए रुके थे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. वाहन में बैठकर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. निगम से रेलवे स्टेशन तिराहे तक 20 से अधिक स्वागत मंच बने थे. स्वागत मंचों से मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की गई. गणगौर नृत्य से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री नाहलदा तिराहे के पास सभा स्थल पहुंचे, जहां से वे लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जिले के लिए 140 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे.