Chhindwara Bhujaliya Festival: छिंदवाड़ा में मनाया गया भुजलिया पर्व, पृथ्वीराज चौहान और आल्हा-ऊदल की सेना के बीच हुआ युद्ध - पृथ्वीराज और आल्हा ऊदल में युद्ध
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 31, 2023, 10:39 PM IST
छिंदवाड़ा। रथ पर सवार राजा पृथ्वीराज व घोड़ों पर सवार आल्हा ऊदल की सेनाओं के बीच युद्ध का जीवंत दृश्य शहर में नजर आया. रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजलिया मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. छिंदवाड़ा में मनाए जाने वाले इस भुजलिया पर्व की धूम पूरे प्रदेश में है. गुरुवार को भुजलिया पर्व पर भव्य चल समारोह निकला. छोटी बाजार के भुजलिया चल समारोह की शुरुआत छोटी बाजार से हुई. इस चल समारोह में आल्हा ऊदल और पृथ्वीराज चौहान की सेनाएं शामिल थी. छोटी बाजार से शुरु हुआ भुजलिया चल समारोह मेन रोड गोलगंज, आजाद चौक और कर्बला चौक होते हुए बड़ा तालाब पहुंचा. जहां भुजलिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस बीच आजाद चौक और कर्बला चौक में भुजलिया चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया. बड़ा तालाब के पास आयोजित भुजलिया मिलन समारोह में समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया. इसके बाद भुजलिया विसर्जन हुआ. गौरतलब है कि भुजलिया उत्सव महाकौशल और बुंदेलखंड में भादौ माह की एकम यानि रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाया जाता है. 1978 में शहर के श्री बड़ी माता मंदिर से भुजलिया चल समारोह की शुरुआत हुई थी.