Chhatarpur Video Viral: छेड़छाड़ करना पड़ा भारी.. कॉलेज की दो छात्राओं ने मिलकर युवक को पकड़ा, बाल से घसीटकर जमकर पीटा - Chhatarpur college girls student beaten young man
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 30, 2023, 10:39 AM IST
छतरपुर। नौगांव स्थित शासकीय बापू महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर दो युवतियों के द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक युवक ने पहले युवती के साथ छेड़छाड़ की थी, इसी के बाद दोनों दोनों युवतियां युवक के साथ मारपीट करते हुए बालों से घसीट कर कॉलेज के गेट तक ले गई. कॉलेज के मैन गेट पर ले जाकर युवतियों ने युवक के साथ करीब एक घंटे तक मारपीट की, लेकिन फिर भी कॉलेज प्रशासन ने गेट नहीं खोले. इस मामले पर प्राचार्य बोले कि मुझे जानकारी नहीं है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि "हमने लड़कियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है, मारपीट के पहले युवक का एक अन्य युवक से विवाद हुआ था, उन दोनों पक्षों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है."