छिंदवाड़ा में रामनवमी पर भव्य रैली, रामायण धारावाहिक में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी हुए शामिल - रामनवमी के अवसर पर विशाल रैली निकाली गई
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा जिले में रामनवमी के अवसर पर विशाल रैली निकाली गई. सांसद नकुल नाथ रामनवमी की विशाल रैली जुलूस में शामिल हुए. रामनवमी की इस भव्य रैली पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई गई. भक्तों ने इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए. रैली को आकर्षक बनाने के लिए हिंदू उत्सव समिति ने धारावाहिक रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी को निमंत्रण दिया था. सुनील लहरी रामनवमी के जुलूस में शामिल हुए. इस मौके पर सुनील लहरी ने कहा कि "छिंदवाड़ा काफी खूबसूरत शहर है, यहां के लोगों में धार्मिक भावनाएं काफी हैं. इस तरह के आयोजनों से युवाओं को शिक्षा मिलती है और हमारे संस्कार अगली पीढ़ी तक पहुंचेंगे."