सेहत से खिलवाड़! ड्यूटी के वक्त सो रही थीं नर्स, वार्ड बॉय ने लगाया बच्चों को सलाइन, वीडियो वायरल - बुरहानपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिला अस्पताल आए दिन डॉक्टरों और नर्सों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहता है, ताजा मामला बच्चों के आईसीयू वार्ड से सामने आया है. जहां नर्स की जगह वार्डबॉय द्वारा बच्चे को सलाइन चढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान नर्स अपने कक्ष में सो रही थी, वार्ड बॉय जब बच्चे को सलाइन की बोतल लगा रहा था, उस वक्त वार्ड में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाया तो वार्ड बॉय ने नर्स को वीडियो बनने की सूचना दी. जिसके बाद नर्स कक्ष से बाहर आई, अस्पताल प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहां कि जांच में दोषी पाए जाने पर नर्स पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला अस्पताल में नर्स नहीं होने के चलते परिजनों ने विरोध जताया, जिसके बाद वार्ड बाय ने रूम में पहुंचकर नर्स को बाहर बुलवाया, लेकिन तब तक वार्ड में मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ गौर ने निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.