बुरहानपुर में बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, मां को कंधा व मुखाग्नि देकर कराया मुंडन, तोड़ा मिथक
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। जिले में मौत के बाद बेटी ने मां की अंतिम संस्कार की क्रिया में कोई विघ्न नहीं आने दिया. बेटी अश्विनी बड़गुर्जर ने बेटे का फर्ज निभाया और मां को मुखाग्नि देकर मुंडन भी करवाया. साथ ही मिथक को भी तोड़ा. बेटी की इस पहल का समाज में अच्छा संदेश गया और एक आदर्श प्रस्तुत किया है. हिंदू समाज में मिथक चला आ रहा था कि सिर्फ बेटा ही पिता या मां को मुखाग्नि देता है या दे सकता है, लेकिन बेटी ने इस दायित्व का निर्वहन कर यह दिखा दिया कि बेटी भी बेटे का फर्ज निभा सकती है. यह मामला जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर बहादरपुर गांव का है. अश्विनी बड़गुर्जर ने बताया ''मेरे पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है, अब मां भी चल बसी, मेरा कोई भाई नहीं है, इसलिए मैंने ही मां की अंतिम संस्कार की क्रियाएं पूरी की. मैंने मां के निधन के बाद अंतिम यात्रा में अर्थी को कांधा दिया, श्मशान में मां की चिता को मुखाग्नि दी, और हिंदू रीति-रिवाज से मुंडन कराया. Daughter Performed Mother Last Rites