Burhanpur Councilor by-election: शाहपुर के पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, आतिशबाजी कर मनाया जश्न - बुरहानपुर पार्षद उपचुनाव 2023 कांग्रेस जीती
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। शाहपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 शिवाजी वार्ड में हुए पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. शुक्रवार को चुनाव का नतीजा घोषित किया गया है. कांग्रेस की दीपाली राउत ने भाजपा प्रत्याशी कविता भोई को 4 वोट से हरा दिया है. दीपाली को कुल 387 वोट मिले, कविता को 383 वोट प्राप्त हुए, कुल 898 वोट थे, जिसमें से 7 वोट नोटा को पड़े हैं. जिस वार्ड में चुनाव हुआ वो भाजपा से नगर परिषद अध्यक्ष साधना वीरेन्द्र तिवारी का वार्ड है. इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा लाडली बहना पर नारी सम्मान भारी पड़ा है. सुबह लगभग 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई, 9 बजे तक परिणाम साफ हो गए. कांग्रेस की जीत की घोषणा के बाद कांग्रेसियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. इस दौरान आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को जीत की शुभकामनाएं दी गई.