रतलाम में हत्या के आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण जमींदोज - औधोगिक थाना पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। शहर में सोमवार को एक बार फिर मामा शिवराज सिंह चौहान का बुलडोजर चला. यहां राजीव नगर क्षेत्र में हत्या के आरोपियों के मकानों में हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. बता दें कि 11 अप्रैल को आरोपियों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की और इसका विरोध करने पर उसके मंगेतर के सिर पर बेसबॉल का बैट मार कर उसकी हत्या कर दी. इन आरोपियों के नाम राहिल, साहिल, राजा और सादिक है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था. इसी मामले पर आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस व जिला प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर चलाया. वहीं, सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि "हत्या के मामले के आरोपियों के मकानों पर कार्रवाई की गई है. इन आरोपियों को घर बनाने की नगर निगम से अनुमति नहीं थी. इसके बाद नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.