बीजेपी नेता के बेटे ने महाकालेश्वर मंदिर के नियमों का किया उल्लंघन, वीडियो वायरल - मध्यप्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान होली पर्व का एक 26 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी नेता व इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला का पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह के अंदर दिखाई दे रहा है. जबकि, मंदिर नियमों के अनुसार एक तय समय पर ही पुजारी के अलावा वीआईपी और आम दर्शनार्थियों को गर्भ ग्रह के अंदर प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में गोलू शुक्ला के बेटे का गर्भ गृह के अंदर होना मंदिर में दर्शन व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर रहा है,जिससे आम दर्शनार्थियों में काफी नाराजगी है. बता दें कि वीडियो खुद रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 12 मार्च को साझा किया था. इस मामले में मंदिर प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज निकलवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में भी रुद्राक्ष और उनके पिता भाजपा नेता गोलू शुक्ला महाकाल मंदिर में नियमों का उल्लघंन कर चुके हैं.