खंडवा में जल संसासधन मंत्री के खिलाफ किसानों में आक्रोश, विरोध देख बैठक छोड़कर भागे तुलसी सिलावट
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जिले में जन आशीर्वाद रैली को लेकर बैठक ले रहे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बिजली कटौती से परेशान किसान उनसे मिलने पहुंचे थे, लेकिन जब मंत्री ने समस्या को लेकर टालमटोल करने वाला जवाब दिया, तो किसान भड़क गए. उन्होंने मंत्री को जमकर खरी खोटी सुनाई. किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मंत्री सिलावट वहां से चलते बने. बारिश की कमी से फसल खराब हो रही है. इसके साथ ही बिजली कंपनी द्वारा कटौती कर सिंचाई के लिए देर रात में बिजली दी जा रही है. इससे किसान का बड़ा तबका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से नाराज है. बारिश कम होने से खेतों में खड़ी फसल सूखने लगी है और बिजली कंपनी के नए फरमान से किसानों की उम्मीद भी खत्म होती नजर आने लगी है. उन्हें सात घंटे ही बिजली मिल रही है. इसको लेकर किसानों में जमकर आक्रोश बना हुआ है. इसी बीच जन आशीर्वाद यात्रा की बैठक लेने खंडवा के मांधाता विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट को किसानों ने घेर लिया. किसान उनसे मिलकर अपनी समस्या बताने पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री से संतुष्टि पूर्वक जवाब न मिलने पर वे भड़क उठे और मंत्री का ही विरोध करने लगे. वहीं विरोध बढ़ता देख मंत्री सिलावट को भी बैठक अधूरी छोड़ वहां से भागना पड़ गया.