झाबुआ में मनाया गया बिरसा मुंडा जयंती, मंच पर सिर्फ आदिवासी संत बैठे थे - झाबुआ के आदिवासी संतों ने मनाया आदिवासी गौरव दिवस
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। झाबुआ में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई. झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन जुटे, जहां पर वक्ताओं ने बिरसा मुंडा के जीवन प्रकाश डालते हुए अपने अपनी-अपनी बात रखी (birsa munda jayanti celebration in jhabua). मंच पर सिर्फ आदिवासी संत बैठे थे, न ही कोई नेता और न ही कोई पार्टी पदाधिकारी. संतों ने लंबे-चौड़े भाषण की बजाय सहज और सरल अंदाज में उन्होंने अपनी बात रखी. इसके बाद गौरव यात्रा निकाल कर लोक संस्कृति के उत्सव भगोरिया के उत्साह को बयां करने का काम किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST