Bhopal Weather Today बड़े तालाब पर बिछ गई कोहरे की चादर, राजधानी में नजर आया कुल्लू-मनाली सा नजारा - भोपाल आज का तापमान
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल समेत एमपी के ज्यादातर जिलो में इस बार दिसंबर (Bhopal Weather Today) भले उम्मीद से कम ठंडा रहा हो लेकिन जनवरी की शुरुआत से ही सर्दी ने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. जनवरी के तीसरे दिन की सुबह राजधानी भोपाल के साथ प्रदेश के 45 जिलों में तापमान 4 से 5 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. भोपाल में मंगलवार को इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में सर्दी का ये सितम बना रहेगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान तो बढ़ेगा लेकिन सर्दी के तेवर बरकरार रहेंगे. भोपाल में दोपहर तक कोहरा छंटना शुरु हुआ हांलाकि सूरज निकल आने के बाद भी सर्दी के तीखे तेवर बरकरार रहे. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चौबीस घंटे में एमपी के कई हिस्सों में बादल भी छा सकते हैं और इसके बाद कई इलाकों में बूंदा बांदी की संभावना भी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST