भोपाल में बीच सड़क पर नगर निगम कर्मचारी और युवक में मारपीट, जमकर चले लात-घूसे - भोपाल नगर निगम
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के लिंक रोड नंबर 3 पर नगर निगम के कर्मचारियों और एक दो पहिया वाहन चालक के बीच मारपीट हो गई. नगर निगम की गाड़ी ने शुभम ठाकुर नामक युवक और उसकी बहन को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई. बीच सड़क में सभी यह नजारा देख चकित रह गए. जिसके बाद आसपास खड़े लोगों ने बीच-बचाव किया, तो दो पहिया वाहन चालक शुभम ठाकुर ने बताया कि वह और उनकी बहन यहां से जा रहे थे जबकि इनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया था और एकदम से बीच में रुक गया. जिस वजह से पीछे से आ रहे नगर निगम के वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिस को लेकर इन्होंने ड्राइवर से बात की तो वह बहस करने लगा और झगड़ा करने लगा. शुभम के अनुसार नगर निगम कर्मचारी ने इनकी बहन को अपशब्दों का उपयोग करते हुए कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड को क्यों लेकर जा रहे हो, इस वजह से बात और बिगड़ गई. इस मामले में दो पहिया वाहन चालक शुभम ने रिपोर्ट लिखने की बात कही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक फ़िलहाल थाने में कोई शिकायत नहीं हुई थी.