भोपाल में हेल्थ आफिसर ने नगर निगम कर्मचारियों को दी गालियां, हड़ताल खत्म कराने बना रहे दबाव - भोपाल नगर निगम अधिकारी ने दी गालियां
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। नगर निगम कर्मचारी हड़ताल पर जिसे रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. हड़ताल के दौरान एक अधिकारी ने कर्मचारियों को भद्दी गालियां दी जिसका वीडियो सामने आया है. नगर निगम के अधिकारी वायरलेस पर धमकी भरे लहजे में सभी से काम पर वापस लौटने का आदेश दे रहे थे. (Bhopal Nigam Officer Viral Video) हेल्थ ऑफिसर कर्मचारियों के बीच पहुंचकर गालियां देते हुए नजर आए और हड़ताल खत्म करने के लिए दबाव बनाया. जानकारी के मुताबिक नगर निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के विरोध में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मगन झा ने कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और उन्हें भद्दी गालियां दी. मगन झा जोन नंबर-15 में AHO के पद पर काम कर रहे हैं. अधिकारी के गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST