Bhopal Latest News: राजधानी के अशोका गार्डन में बना अवैध अतिक्रमण गिरा, नाले के ऊपर स्लैब डालकर घेरी थी जगह
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। अतिक्रमण किस तरह लोगों की जान की आफत बन जाता है, इसका एक उदाहरण रविवार को देखने को मिला. भोपाल के अशोका गार्डन स्थित अशोक विहार में नाले पर बना अवैध अतिक्रमण का स्लैब भरभरा कर गिर गया. स्लैब जैसे ही गिरा वैसे ही उसकी आवाज से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, यह स्लैब नाले के ऊपर डालकर बनाया गया था. इसमें दुकान भी संचालित हो रही थी, गनीमत यह रही कि जब ये गिरा उस वक्त इस दुकान के आसपास कोई भी नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो जाती. स्लैब गिरने की खबर मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई करने लगी. इधर सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. सारंग ने बताया कि "यहां से सूचना मिली थी कि नाले पर बने एक अवैध स्लैब का हिस्सा गिर गया है, हमने यहां आकर देखा और तमाम व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को कहा."