हड़ताली संविदा कर्मचारियों को महंगा पड़ा मंत्री को घेरना, रस्सी से बांधकर अपराधियों की तरह ले गई पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। कोरोना की स्थिति को लेकर निरीक्षण करने जेपी अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घेर लिया था, जो कर्मचारियों को भारी पड़ गया. यहां 10 दिनों से लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को मौके पर पहुंचा देख कर्मचारियों ने उनके सामने अपनी कई सारी मांगे रखने की कोशिश की, लेकिन मंत्री वहां से भागते नजर आए. विरोध बढ़ता देख मंत्री दूसरी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए. मंत्री को घेरना अब कर्मचारियों को दिक्कत में डाल गया. मंत्री के जाते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कर्मियों को गाड़ियों में भरकर थाने ले गया. कर्मचारियों के साथ पुलिस का क्रूर रवैया सामने आया. अपराधियों की तरह संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को रस्सी से बांधकर पुलिस थाने लेकर गई. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कुछ समझ पाते उसके पहले ही उनका धरना स्थल खाली करा दिया गया. धरना वाली जगह पर मिट्टी के ढेर गिरा दिए गए हैं. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि भले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए, लेकिन उनका आंदोलन जारी रहेगा. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 10 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं(JP Hospital worker surround health minister). विधानसभा घेराव नहीं कर पाने के बाद यह सभी वापस जेपी अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठे हुए हैं. इनका कहना है कि जब तक नियमितीकरण का आदेश नहीं मिल जाता तब तक यहां से वे लोग हटने वाले नहीं हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST