गुजरात की जीत पर बोले सीएम शिवराज, जन-जन के मन में बसे हैं पीएम मोदी, विकास की आंधी में उड़ गई कांग्रेस - bhopal latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भाजपा गुजरात (Gujarat Assembly Election Result) में रिकॉर्ड सातवीं बार सरकार बनाती नजर आ रही है, पार्टी को 150 से भी ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके साथ ही भाजपा में जश्न का माहौल है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात की जीत पर कहा कि यह गुजरात की महाविजय है. मोदी जी के प्रति विश्वास, श्रद्धा और स्नेह का प्रकटीकरण हुआ है, वे जन-जन के मन में बसे हैं, गुजरात विजय से सिद्ध हुआ है कि मोदी कल्प वृक्ष हैं, गुजरात के विकास का मॉडल देश और दूसरे राज्यों को राह दिखा रहा है. हिमाचल में जो रुझान आए हैं उनपर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वहां भी बीजेपी सरकार बनाएगी. भारत जोड़ो यात्रा पर चुटकी लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है, कहीं ऐसा न हो उनको बाद में कांग्रेस खोजो यात्रा करना पढ़े, गुजरात में 20 से भी कम सीटों में सिमट जाना है, यह कांग्रेस के लिए सोचने वाली बात है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि गुजरात के जो परिणाम आ रहे हैं ये देश के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय है. पूरे भारत के इतिहास में किसी भी किसी राज्य में ऐसी रिकॉर्ड जीत किसी भी दल की नहीं हुई होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST